---Advertisement---

बोकारो:नियोजन की मांग, BSL विस्थापितों का प्रदर्शन,पुलिस और सुरक्षा बलों का लाठी चार्ज,एक की मौत

On: April 3, 2025 4:06 PM
---Advertisement---

बोकारो:बोकारो इस्पात संयंत्र के विस्थापित नियोजन की मांग पर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच पुलिस और सुरक्षा बलों ने लाठी चार्ज कर दिया। इस घटना में महुआर प्रेम महतो की मौत की खबर है। इसके अलावा कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। घायलों में महिलाओं की तादाद भी काफी बताई जा रही है। सभी का इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि एडीएम बिल्डिंग के सामने विस्थापित प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान बीएसएल की सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ ने लाठी चार्ज किया और भगदड़ मच गई।

इस घटना के बाद भारी तनाव बना हुआ है। प्रदर्शनकारी एडीएम बिल्डिंग के पास जमा होकर उग्र आंदोलन की धमकी दे रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now