बोकारो: विस्थापितों पर लाठी चार्ज,1 की मौत का मामला गर्माया,बंद के दौरान आगजनी,बीएसएल जीएम गिरफ्तार
बोकारो :बीसीएल के विस्थापितों के आंदोलनकारियों पर लाठी चार्ज और एक व्यक्ति की मौत के खिलाफ बीसीएल के विस्थापितों में बंद बुलाया था लेकिन आज बंद का असर पड़ने लगा था और इसी बीच बंद समर्थकों में आगजनी शुरू कर दी है। इस दौरान 5 बड़े वाहनों में और एक बाइक को फूंका गया। बोकारो शहर में सभी चौक चौराहे पर टायर जलाकर बंद कर दिया गया है।वहीं दूसरी ओर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बोकारो स्टील लिमिटेड के जीएम को को गिरफ्तार किया है।
मृतक के परिवार को दिया जाएगा 20 लाख का मुआवजा और नौकरी
बताया जा रहा है कि इस मामले में डीसी विजया जाधव ने बीएसएल के जीएम को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। मृतक प्रेम कुमार महतो के परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।उनके एक परिजन को नौकरी भी मिलेगी। झड़प में घायल लोगों का बीजीएच में मुफ्त इलाज होगा। उन्हें 10 हजार रुपए का मुआवजा भी दिया जाएगा।
हर माह की 15 तारीख को विस्थापितों की मांगों पर विचार के लिए होगी बैठक
विस्थापितों की अन्य मांगों पर हर महीने की 15 तारीख को बैठक होगी।इसमें जिला नियोजन पदाधिकारी और अपर समाहर्ता मौजूद रहेंगे।डीसी ने अधिकारियों को इन निर्णयों के अनुपालन की निगरानी का निर्देश दिया है।
बता दें कि गुरुवार को बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस का प्रशिक्षण प्राप्त विस्थापित प्रदर्शन कर रहे थे इसी दौरान लाठी चार्ज हो गया था। जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी कई लोग घायल हैं।
- Advertisement -