---Advertisement---

रामनवमी पर श्री बंशीधर नगर में विशाल शोभायात्रा, भगवा ध्वज के साथ निकला जनसैलाब

On: April 4, 2025 12:37 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):- रामनवमी पर्व की तैयारियों के बीच नगर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। श्रीराम सेना के तत्वावधान में शुक्रवार को भव्य भगवा तिरंगा शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें रामभक्तों ने जय श्रीराम के उद्घोष से पूरे नगर को भक्तिमय कर दिया।

भव्य शोभायात्रा की शुरुआत गोसाईबाग स्थित लाला बागी से हुई, जो मुख्य बाजार होते हुए पाल्हे कला आशुतोष महादेव मंदिर तक पहुंची। शोभायात्रा के दौरान विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा समेत सैकड़ों रामभक्त मोटरसाइकिल पर भगवा ध्वज लहराते हुए चल रहे थे। पूरा मार्ग जय श्रीराम, हर हर महादेव, जय हनुमान और भारत माता की जय के जयघोष से गुंजायमान हो गया।

श्रीराम सेना का शौर्य प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

इस अवसर पर श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने शौर्य प्रदर्शन किया और भगवा तिरंगे के महत्व को दर्शाया। शोभायात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया।

श्रीराम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने कहा, भगवा हमारा सनातन धर्म का प्रतीक है और तिरंगा हमारे राष्ट्र का स्वाभिमान। हमें दोनों को साथ लेकर चलना है, सनातन धर्म की रक्षा करनी है और राष्ट्र सेवा में किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि इस भव्य मोटरसाइकिल जुलूस में 500 से अधिक युवा पूरे जोश और उमंग के साथ शामिल हुए। साथ ही, रामनवमी के मुख्य दिन हजारों की संख्या में राम भक्तों के जुड़ने की उम्मीद है, जिससे यह आयोजन और भी भव्य होगा।

विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि, रामनवमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति की शक्ति का प्रतीक है। इस प्रकार के आयोजन हमारी धार्मिक आस्था को मजबूत करने के साथ-साथ समाज को एकजुट करने का भी कार्य करते हैं। जिस तरह नगरवासियों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ इस शोभायात्रा में भाग लिया, वह सराहनीय है। प्रशासन और आयोजन समिति को मैं इसके सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूं। रामनवमी के इस शुभ अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। जय श्रीराम!”

जुलूस में मुख्य रूप से इनकी रही मौजूदगी

जुलूस में संरक्षक दीपक प्रताप देव, मानवेंद्र प्रताप देव, कामेश्वर प्रसाद, संजीत कुमार छोटू, अशोक जायसवाल, बबलु जायसवाल, रूपेश कुमार पप्पू, कामता प्रसाद, प्रताप जायसवाल,कमलेश मेहता, मिंटू कुमार, ऋतुराज जायसवाल, शिवम् कुमार, आशीष कुमार,बबलू केशरी नित्यानंद कुमार सहित बड़ी संख्या में रामभक्त मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश