ख़बर को शेयर करें।

खूँटी: लेवी वसूलने आए पीएलएफआइ के उग्रवादी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ꫰ पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के बिंदा जंगल में सर्च अभियान चला कर दयाल पूर्ति नामक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है ꫰ दयाल पूर्ति के खिलाफ जिले के मुरहू और मरांगदाहा थाना में कुल छह मामले दर्ज हैं ꫰ पूछताछ के दौरान दयालपूर्ति ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि बीते 27 जुलाई को मुरहू थाना क्षेत्र में चमरा मुंडा की हत्या अपने कुछ अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर की थी ꫰