जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के बगानटोला में दो बच्चों की मां विवाहिता ने त्रिकोणीय प्रेम संघर्ष में आत्महत्या कर ली। पहले भी वह प्रेमी के साथ भाग चुकी थी लेकिन किसी तरह समझ कर उसे उसके पति ने लाया था। इसके बावजूद इसी संबंध को लेकर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था और शुक्रवार को जब पति घर से बाहर गया और उसकी सास कपड़े धो रही थी बच्चे बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान उसने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली।
पति राजेश के अनुसार, रुपाली का ओडिशा निवासी शंकर के साथ प्रेम संबंध था. चार महीने पहले वह अपने बच्चों के साथ प्रेमी के साथ हैदराबाद चली गई थी, लेकिन बाद में समझाने-बुझाने के बाद वह वापस लौट आई.
शुक्रवार सुबह इसी विषय को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. इसके बाद राजेश घर से बाहर चला गया. गुस्से में आकर रुपाली ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगा ली. कुछ देर बाद उसके बेटे ने खिड़की से मां को फंदे से लटका देखा और घरवालों को इसकी सूचना दी.राजेश अर्जी ने बताया कि रुपाली पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.