---Advertisement---

गढ़वा: झारभूमि पोर्टल के भूमि सीमांकन मॉड्यूल को लेकर एसएमएस नोटिफिकेशन के क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने सभी सीओ को दिए निर्देश

On: April 5, 2025 2:45 PM
---Advertisement---

गढ़वा: राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय), झारखंड सरकार द्वारा जारी पत्र के आलोक में जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर ने गढ़वा जिले के सभी अंचल अधिकारियों, राजस्व पदाधिकारीयों एवं कर्मचारियों को झारभूमि पोर्टल अंतर्गत लैंड डिमारकेशन मॉड्यूल में एसएमएस व्यवस्था को क्रियान्वित करने हेतु निर्देशित किया है।

उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से लोगों को अपने जमीन संबंधित कार्यों को करने में सहूलियत होगी। इसके माध्यम से जमीन संबंधित मामले पारदर्शी तरीके से होंगे, जिससे आमजनो का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ेगा। इस व्यवस्था के तहत, जब किसी भूमि सीमांकन के आवेदन के विरुद्ध अंचल अधिकारी द्वारा आवेदन शुल्क अद्यतन किया जाएगा, तब आवेदक को रजिस्टर्ड मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से सूचना प्राप्त होगी। इस एसएमएस में आवेदक को “भूमि सीमांकन वाद संख्या, मौजा, अंचल, जिला की शुल्क भुगतान हेतु लिंक जनरेट हो गया है, इस तरह की सूचना आवेदक के मोबाइल पर प्राप्त होगी, जिसमें उन्हें यह बताया जाएगा कि झारभूमि पोर्टल पर लॉगिन कर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें तथा अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक “JHARBHOOMI GOJ” पर क्लिक करें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now