---Advertisement---

झारखंड में धूमधाम से मनाई गई रामनवमी, सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना के साथ तपोवन मंदिर में की पूजा-अर्चना

On: April 6, 2025 4:31 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में रामनवमी बड़े धार्मिक उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई गई, जहां सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने और उत्सव में भाग लेने के लिए मंदिरों के बाहर एकत्र हुए। पूरे राज्य में इस समारोह में उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई तथा दोपहर के समय विभिन्न क्षेत्रों में कई जुलूस निकाले गए।इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने रांची के राम जानकी तपोवन मंदिर में पूजा-अर्चना की।


राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पर सोरेन ने सभी को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं और भगवान राम के शाश्वत मूल्यों पर प्रकाश डाला।


मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक संदेश में लिखा, “प्रभु श्री राम का विशाल जीवन हमें प्रेम, मर्यादा, कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, उदारता और त्याग का अप्रितम संदेश देता है। प्रभु श्री राम के महान आदर्श युगों-युगों तक मानवजाति को प्रेरणा की अविरल धारा से सिंचित करते रहेंगे। आज का यह शुभ अवसर सभी के जीवन में खुशियां लाए, आप सभी स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूँ।”

वहीं रामनवमी को देखते हुए राज्य की राजधानी रांची की सड़कों को भगवान राम और भगवान हनुमान की छवियों वाले भगवा झंडों से सजाया गया। अनुष्ठानों के अलावा, कई मंदिरों में हनुमान चालीसा और रामचरितमानस का पाठ किया गया। रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और हजारीबाग जैसे ‘संवेदनशील’ स्थानों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। साथ ही सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन लगाए गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

सिडनी आतंकी हमला: बाप-बेटे निकले हमलावर, अब तक 16 की मौत; 45 घायल; हमलावरों पर पाकिस्तानी मूल के होने का आरोप

दो साल की बच्ची से रेप और हत्या मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोषी की दया याचिका की खारिज, मौत की सजा पर लगी अंतिम मुहर

जमशेदपुर: राजद की बैठक में मानगो नगर निगम व जुगसलाई नगर परिषद चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा

जमशेदपुर:साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा में वार्षिक खेल दिवस समारोह ‘ तेजस ‘ का सफल आयोजन

बागबेड़ा: संपत्ति हड़पने के लिए रिश्तेदारों ने किया ईंट और रॉड से हमला,2 घायल

अखिल विश्व गायत्री परिवार नवयुग दल युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में 8 वां राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर 11 जनवरी को