---Advertisement---

सुरकुमी हेसवा में हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान सम्पन्न, बीडीओ ने किया उद्घाटन

On: April 7, 2025 11:16 AM
---Advertisement---

गारू (लातेहार): प्रखंड के धांगरटोला पंचायत अंतर्गत सुरकुमी हेसवा गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में सोमवार को विधिवत प्राण -प्रतिष्ठा अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। अनुष्ठान में पंडित श्री निर्मल चंद पांडे द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा में प्राण-प्रतिष्ठा की गई।
मंदिर निर्माण के मुख्य संरक्षक पंचायत समिति सदस्य बरखा देवी ने बताया कि यह मंदिर लंबे समय से निर्माणाधीन था, लेकिन प्राण-प्रतिष्ठा नहीं हो पाई थी। ग्रामीणों और स्वयं के प्रयास से मंदिर का कार्य पूरा कर अब इसे जन आस्था के लिए समर्पित किया गया है।


प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी  श्री अभय कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने मंदिर द्वार का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया और पूजा-अर्चना में भाग लिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सभी लोगों को आपसी एकजुटता बनाए रखनी चाहिए और गलत मानसिकता से दूर रहना चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा और ऐसे धार्मिक स्थल सामाजिक सौहार्द और शांति को बढ़ावा देते हैं।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान नरेश सिंह, बीरेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, तिलेश्वर लोहरा, राजेंद्र सिंह, अजय कुमार, विनय कुमार, विजय कुमार, देवेंद्र उरांव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, पुरुष और बच्चे मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now