गारु/बारेसाढ़: रामनवमी के पावन अवसर पर इस वर्ष बारेसाढ़ बाजार में पहली बार भव्य रूप से भगवान राम, माता सीता लक्ष्मण लक्ष्मण हनुमान जी की मूर्तियाँ बनाकर स्थापित की गईं। यह ऐतिहासिक पहल स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से संभव हो पाई, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा।
प्रतिमाओं की स्थापना के बाद शिव मंदिर, बारेसाढ़ में पंडित सुमंत मिश्रा द्वारा विधिवत पूजा-पाठ कराया गया। इसके पश्चात विसर्जन जुलूस का आयोजन किया गया, जो मायापुर छोटी परेवाटांड़, बाजार, बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर होते हुए डेढ़गांव के देवी मंडप तक पहुँचा। वहां भी श्रद्धापूर्वक पूजा की गई। जुलूस फिर यादव मोड़ होते हुए ललमटिया गया लगातार दो दिन लालमटिया मे राजा राम किराना स्टोर के तरफ से सर्बत का व्यवस्था किया गया था। वापस लौटकर झुमरी यादव मोड़ के पास मूर्तियों का विसर्जन श्रद्धा के साथ किया गया।
पूरे जुलूस मार्ग में भक्ति गीत, जयकारे और श्रद्धालुओं की भागीदारी ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बारेसाढ़ थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास खुद दल-बल के साथ मौजूद रहे। पुलिस बल की तैनाती से पूरा आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। स्थानीय लोगो ने बताया कि पहली बार मूर्ति स्थापना और भव्य विसर्जन जुलूस होने से क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखा गया।