---Advertisement---

चान्हो: शराब के लिए धान बेचने से रोका तो बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, हत्या करके पहुंचा थाना

On: April 8, 2025 5:59 AM
---Advertisement---

चान्हो: बीजुपाड़ा बस्ती में शराब पीने के लिए घर का धान बेचने से मना करने पर कलयुगी बेटे (शिवशंकर उरांव) ने अपनी 60 वर्षीय मां सुंदरी उरांइन की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद चान्हो थाना जाकर सरेंडर कर दिया।

घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की है। बताया जा रहा है कि चार भाईयों में सबसे छोटा शिवशंकर उरांव उर्फ भानू उरांव घटना के समय अपनी मां के साथ अकेले ही घर में था। तीन भाई चैती दुर्गा पूजा का विसर्जन देखने निकले थे। इस दौरान शिवशंकर उरांव ने अपनी मां से पहले शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। पैसा देने से इंकार करने के बाद उसने शराब के पैसों के लिए घर में रखे धान को एक बोरा में डालकर बेचने के लिए बाहर जाने लगा तो उसकी मां ने इसका विरोध किया। इस बीच दोनों के बीच छीना-झपटी शुरू हो गई। गुस्से में शिवशंकर उरांव ने अपनी मां को जमीन पर पटक दिया और गला दबाकर उसे जान से मार दिया। इसके बाद वो चान्हो थाना चला गया और खुद ही पुलिस को जानकारी दी कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है। जानकारी मिलने के बाद चान्हो पुलिस ने घटनास्थल से सुंदरी उरांइन के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now