---Advertisement---

रांची: सड़क पर राइफल लेकर घूम रहे शख्स ने कुत्ते को मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

On: April 8, 2025 11:28 AM
---Advertisement---

रांची: सड़क पर खुलेआम राइफल लेकर घूम रहे व्यक्ति ने एक कुत्ते को गोली मार दी। इस घटना से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि तीन व्यक्ति एक साथ जा रहे हैं, जिसमें एक व्यक्ति के हाथ के रायफल है। कुछ दूर चलने के बाद उसने सड़क किनारे कई कुत्ता को देखा और निशाना लगाकर कुत्ता के ऊपर रायफल से गोली चला दी। गोली लगते ही कुत्ते की मौके पर मौत हो गई। कुछ लोगों का कहना है कि कुत्ता पागल हो गया था और उसने कई लोगों को काटा था।

यह वारदात रांची के टाटीसिल्वे का बताया जा रहा है। वहीं गोली चलाने का मामला सामने आने के बाद डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now