---Advertisement---

ट्रंप के 104% को चीन का करारा जवाब, अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर लगाया 84 फीसदी टैरिफ

On: April 9, 2025 4:05 PM
---Advertisement---

US China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर चरम पर पहुंच गया है। डोनाल्ड ट्रंप के 104 प्रतिशत वाले टैरिफ के जवाब में चीन ने भी करारा जवाब दिया है। चीन ने अब अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 84 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है। चीन के कॉमर्स मंत्रालय ने इस बात की घोषणा की। चीनी मंत्री के अनुसार यह टैरिफ कल से लागू होगा। इसके साथ ही चीन ने अमेरिका के साथ बढ़ते व्यापार युद्ध में अंत तक लड़ने की बात कही है।

इस बीच यूरोपीय कमीशन ने भी इस बात कि पुष्टि कर दी कि यूरोपीय यूनियन के सदस्य अमेरिका के कुछ सामान पर जवाबी टैरिफ़ लगाने पर सहमत हो गए हैं। ये टैरिफ़ 15 अप्रैल से लागू होंगे।

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कई देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ बुधवार से प्रभावी हो गए हैं। इनमें चीनी वस्तुओं पर लगाया गया भारी टैरिफ भी शामिल है, जिसके कारण ग्लोबल ट्रेड वॉर काफी बढ़ गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था जो आज से ही लागू हो गया है। इसपर अमेरिका का कहना है कि यह फैसला हमने इसलिए लिया है क्योंकि भारत ने अमेरिकी समान पर टैक्स लगाया था और अब उसके जवाब में अमेरिका ने इस टैरिफ को लगाया है। भारत के अलावा ट्रंप ने वियतनाम पर 46 प्रतिशत, ताइवान पर 32 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया पर 25 प्रतिशत, जापान पर 24 प्रतिशत और यूरोपीय संघ पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now