---Advertisement---

सिसई के दो युवक रांची में टाटीसिलवे आरा गेट के पास मृत अवस्था में पाए गए

On: April 10, 2025 12:31 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): सिसई प्रखण्ड थाना क्षेत्र के डाड़हा, सिसई निवासी विश्वनाथ साहु का 18 वर्षीय भतीजा संदीप साहु एवं शिबा साहु का 20 वर्षीय पुत्र गोपाल साहु डाड़हा से बीती रात 10 बजे के आसपास मोटरसाइकिल से कहीं जाने के लिए निकले थे। गुरुवार को सुबह राँची टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट व सेनेटोरियम के बीच स्थित नमक गोदाम के पास सड़क किनारे बने गड्ढे में दोनों युवक मृत अवस्था में पाए गए। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव के पास ही गड्ढे में मोटरसाइकिल गिरा पड़ा मिला। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये दुर्घटना है, या हत्या करके फेंका गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा। फिलहाल इसकी जाँच पुलिस हर पहलू से कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now