संवाददाता ꫰ आयुष दुबे
ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जिसकी शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर ज्ञान रंजन दुबे ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर पुष्प माला अर्पित कर किया, साथ ही स्कूल के सभी शिक्षकों तथा बच्चों द्वारा केक काटा गया ꫰ इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया, जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने अपना-अपना प्रदर्शन किया ꫰ जिसमें नाटक,डांस और भाषण शामिल थें ꫰ इसके बाद स्कूल के डायरेक्टर ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला और बच्चों को बताया कि एक शिक्षक का उनके जीवन में क्या महत्व है ꫰