ख़बर को शेयर करें।

जम्मू-कश्मीर: अखनूर के केरी बाट्टल में शुक्रवार रात सीमा पार से पाकिस्तान रेंजरों ने सीजफायर का उल्लंघन किया। गोलीबारी में सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा कि आतंकियों को घुसपैठ करवाने के उद्देश्य से सीमा पार से गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि सतर्क सेना के जवानों ने शुक्रवार देर रात केरी भट्टल इलाके में जंगल में एक नाले के पास भारी हथियारों से लैस आतंकियों के एक समूह की हरकत देखी। जिसके बाद भीषण गोलीबारी हुई जो काफी देर तक जारी रही। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। मौके पर अतिरिक्त बल तैनात हैं। तलाशी अभियान जारी है।