---Advertisement---

मझिआंव: नप चुनाव हेतु मतदाता सूची सत्यापन के लिए बीएलओ के साथ बैठक संपन्न

On: April 12, 2025 4:35 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर प्रखंड सभागार में शनिवार को विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीओ सह बीडीओ एवं कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी बीएलओ और पर्यवेक्षकों को निर्देश देते हुए मतदाता सूची का पुनः डोर टू डोर सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा।

सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मतदाता सूची का कार्य पूर्व में पूर्ण हो चुका था, लेकिन पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के संदर्भ में उपायुक्त द्वारा पुनः सर्वे का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करने का निर्देश बीएल पर्यवेक्षकों को दिया गया है।


उन्होंने स्पष्ट किया कि मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाना, बिना फोटो वाले मतदाताओं की फोटो जोड़ना, तथा नाम-पता संबंधित त्रुटियों को सुधारना अनिवार्य है। हर बीएलओ को एक-एक मतदाता का व्यक्तिगत रूप से सत्यापन करना होगा।

प्रमोद कुमार ने यह भी चेतावनी दी कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सभी मतदाताओं से इस प्रक्रिया में सहयोग की अपील की गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now