---Advertisement---

रांची: नगड़ी में खेत में काम कर रहे किसान पर गोलीबारी,रिम्स में भर्ती

On: April 13, 2025 11:35 AM
---Advertisement---

रांची: पिस्का नगड़ी थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे एक किसान पर ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर दी। जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस गोलीबारी से लोगों में खौफ का माहौल कायम हो गया है।

बताया जा रहा है कि पिस्का नगरी के साहेर गांव में रविवार की सुबह राजकुमार महतो अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों की गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो वे गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके वारदात से पुलिस ने बाइक जप्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में दो-तीन संदीप दो को पुलिस ने हिरासत में लिया है उनसे पूछता जारी है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now