---Advertisement---

जमशेदपुर: टुईलाडूंगरी में एक व्यक्ति ने की खुदकुशी!मामला संदिग्ध,पुलिस जांच में जुटी

On: April 13, 2025 9:34 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर:।गोलमुरी थाना अंतर्गत टुइलाडूंगरी में बीती रात अंजन पोएडा नामक व्यक्ति ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि परिजन घटना की जानकारी मिलते ही उसे तुरंत एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है क्या अंजन एक निजी कंपनी में फाइटर के रूप में काम करता था। वह अपनी पत्नी और 10 साल की बेटी के साथ पिछले 6 महीने से टुईलाडुंगरी में रह रहा था। जबकि और परिवार वाले छाया नगर में रह रहे हैं।

घटना की सूचना सबसे पहले अंजन के छोटे भाई कंचन पोएड़ा को मिली, जिन्हें उनकी भाभी ने फोन पर बताया कि अंजन ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही कंचन वहां पहुंचे तो देखा कि अंजन बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

परिजनों का मानना है कि अंजन और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिससे आहत होकर अंजन ने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, अभी तक विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

फिलहाल शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ कर रही है तथा आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

इस दुखद घटना ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। पड़ोसियों और परिचितों के अनुसार अंजन एक शांत स्वभाव का व्यक्ति था और उसके इस अचानक फैसले से सभी स्तब्ध हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now