पलामू पुलिस ने लूटकांड में शामिल 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार
पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक कैमरामैन को शादी समारोह में बुलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने उससे कैमरा, मोबाइल और कार को लूट लिए हैं। अपराधियों ने पहले मनोज कुमार को अपनी बहन की शादी में फोटोग्राफी की बात बोलकर चंदवा के नगर भगवती मंदिर में बुलाया था। अपराधियों ने मनोज कुमार को 500 रुपए एडवांस भी दिए थे। कैमरामैन मनोज कुमार चंदवा के नगर भगवती मंदिर जा रहे थे। इसी क्रम में अपराधियों ने उनसे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। आवेदन में उल्लेख किया गया कि इनका कैनोन विडियो कैमरा, निकोन फोटो कैमरा एवं आईफोन चार अपराधियों द्वारा मार पीट कर लूट लिया गया है। आरोपियों ने कैमरामैन को शादी समारोह में बुलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। कांड का त्वरित उन्नेदन हेतू पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेशानुसार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक महोदया के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में कांड में लूटा गया विडियो कैमरा, फोटो कैमरा एवं आईफोन मोबाईल को बरामद किया गया। कांड में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार के साथ संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
- Advertisement -