---Advertisement---

हजारीबाग:स्कूल की बाउंड्री वाल बना रहे ठेकेदार को TPC की धमकी,जंगल में कुएं के पास घड़ा में 2 लाख!अन्यथा…

On: April 17, 2025 4:19 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले में नक्सली संगठन टीपीसी की कथित पोस्टर के जरिए यह धमकी चर्चे में है। जिसमें कहा गया है कि ‘…..तुमको समझ में नहीं आ रहा है, जब तुमको बोल दिये तो। जंगल के पास… कुआं के पास घड़ा होगा, उसमें जमा कर देना दो लाख रुपये। अन्यथा जहां मिलेगा, वहां…!’

यह पोस्टर हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड के सोहादी स्थित प्राथमिक विद्यालय के बॉउंड्री वॉल पर चिपकाया गया है। धमकी भरे इस पोस्टर के जरिये दो लाख रुपये बतौर लेवी की डिमांड की गयी है।

यह लेवी की रकम भोला महतो कंस्ट्रक्शन कंपनी से मांगी गयी है।मिली जानकारी के अनुसार बड़कागांव प्रखंड संसाधन केंद्र तलसवार संकुल अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सोहादी में बॉउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य भोला महतो कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है। काम कर रहे कॉन्ट्रैक्टर ने बताया कि स्कूल के बॉउंड्री वॉल का काम करने में करीब 14 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। TPC के उग्रवादियों ने पोस्टर के जरिये दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। पोस्टरबाजी के बाद से इलाके के लोग और काम करने वाले मजदूर दहशत में है। डर के मारे काम को बंद कर दिया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now