---Advertisement---

यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमले में 20 लोगों की मौत

On: April 18, 2025 4:35 AM
---Advertisement---

US Air Strikes On Houthis: अमेरिका ने यमन के पश्चिमी तट पर स्थित रणनीतिक रूप से अहम रास इस्सा तेल बंदरगाह पर हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में हूती विद्रोहियों के मुताबिक कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक घायल हैं। अमेरिका की ओर से यह कार्रवाई ईरान समर्थित हूती गुट की गतिविधियों को रोकने और उनकी आर्थिक और ईंधन आपूर्ति को बाधित करने के उद्देश्य से की गई है।

अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने बयान जारी कर बताया कि यह हमला हूती गुट की राजस्व और लॉजिस्टिक क्षमताओं को सीमित करने के लिए किया गया था। अमेरिकी सेना के अनुसार, रास इस्सा बंदरगाह का उपयोग हूती विद्रोही लंबे समय से ईंधन के भंडारण और उसे बेचने के जरिए धन जुटाने के लिए कर रहे थे। CENTCOM ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक हूती गुट लाल सागर से गुजरने वाले वैश्विक वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बनाना बंद नहीं करता, तब तक यह सैन्य अभियान जारी रहेगा

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now