झारखंड: हीट वेव का एलो अलर्ट!भीषण गर्मी शुरू और पावर कट, मंत्री नेता अफसर मस्त, जनता त्रस्त
जमशेदपुर:पिछले कुछ दिनों पूर्व आंशिक रूप से बदला आंधी बारिश से प्रदेशवासियों को गर्मी में थोड़ी राहत मिली थी लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से झारखंड भीषण गर्मी से तप रहा है और बिजली विभाग भी ग्रामीण क्षेत्र की जनता की परेशानी बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। इस भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी जारी है। नेता अफसर मंत्री इनवर्टर और वैकल्पिक पावर सिस्टम में मस्त है लेकिन गरीब जनता भीषण गर्मी और पावर कट से त्रस्त है।
पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह बागबेड़ा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार मंगलवार बीती रात तकरीबन 2:00 बजे से पहले भीषण गर्मी उमस भरी गर्मी में पावर कट हो गया जो तकरीबन डेढ़ घंटे के बाद बहाल हुआ और लोगों की नींद हराम रही और फिर मंगलवार की सुबह तकरीबन 9:15 पर फिर से पावर गुल हो गई है भीषण गर्मी स्टार्ट है पता नहीं है पावर कब आएगा कोई टाइम टेबल नहीं है कब लोड सेटिंग होगा। मेंटेनेंस के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने की बात आई थी और जनता का कहना है कि संभवत कागज पर ही यह खर्च हो गए जिसका परिणाम निरीह जनता भुगतने को विवश हैं। सुबह से लेकर रात भर बिजली की आंख मिचोली ने लोगों का जीना हराम कर रखा है। लोगों में झारखंड सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है।
- Advertisement -