जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के कायरना करतूत की भारत समेत पूरी दुनिया में निंदा हो रही है और आतंकियों को सबक सिखाने की बात हो रही है ।इसी बीच झारखंड के बोकारो जिले के युवक ने पहलगाम में हुए आतंकी घटना का समर्थन करते हुए आतंकवादियों और पाकिस्तान को थैंक्यू लिख दिया ।जिसके बाद बवाल मच गया।एक्स हैंडल पर इसका पोस्ट आते ही रात में ही रांची विधायक सीपी सिंह और बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण ने एसपी बोकारो मनोज स्वर्गियारी को फोन कर इस पर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही।
https://x.com/biranchi36/status/1914916359957356917?t=5beyGmgDi7wH0Ruiz6xKgA&s=19