---Advertisement---

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर गढ़वा में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

On: April 24, 2025 2:31 PM
---Advertisement---

गढ़वा: उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

पंचायती राज विभाग झारखंड से आये प्रतिनिधि के द्वारा कार्यशाला के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी के बीच पंचायती राज संस्थाओं के कामकाज में सामुदायिक सहभागिता प्रोत्साहन, जनजागरूकता, पंचायती राज संस्थाओं की उपलब्धियों एवं गतिविधियों को प्रदर्शित कर चर्चा की गई। साथ ही ग्राम पंचायत को प्रदत्त शक्तियों पर किये जाने वाले कार्रवाईयों की चर्चा करते हुए स्वच्छ सुजल गांव बनाने हेतु शपथ दिलाई गई।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त की स्थिति में स्थाईत्व प्रदान करने, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कार्य करने, पंचायत को सिंगल उसे प्लास्टिक से मुक्त करने समेत अन्य उपयोगी कार्यों के प्रति लोगों को शपथ दिलाई गई। विदित हो कि संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम के लागु होने के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण और सहभागी स्थानीय स्वशासन के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता व्यक्त किया गया एवं पंचायती राज संस्थाओं की क्षमता, प्रगति एवं संभावनाओं पर विचार विमर्श करते हुए ईसकी महत्ता, भूमिका, चुनौतियों एवं सर्वोत्तम प्रयास के विषय पर चर्चा की गई। उनके द्वारा पंचायत राज का महत्व और उसकी भूमिका, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक न्याय, जल स्वच्छता समिति के कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया।

इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी का लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम को भी दिखाया गया। राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर जिला एवं जिले के सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। पंचायती राज दिवस के अवसर पर पिरामल फाउंडेशन और पंचायती राज गढ़वा के सहयोग से जिले के सभी पंचायत में बाल सभा तथा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभी पंचायतों के स्कूलों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई।

जिला स्तर पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा, जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, सिविल सर्जन डॉ० अशोक कुमार समेत जिला स्तर के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now