---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एनकाउंटर, लश्‍कर का टॉप कमांडर अल्‍ताफ लल्‍ली ढेर; 2 जवान घायल

On: April 25, 2025 6:01 AM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर अल्ताफ लल्ली मार गिराया गया है। इस एनकाउंटर में दो जवान भी घायल हुए हैं। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए अभियान का हिस्सा थी।

यह मुठभेड़ बांदीपोरा के एक जंगली इलाके में हुई जहां सुरक्षाबलों को आतंकी गतिविधियों की सूचना मिली थी। जैसे ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरना शुरू किया आतंकियों ने फायरिंग कर दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया बताया जा रहा है कि अल्ताफ लाली संगठन का एक प्रमुख सदस्य था और वह कई आतंकी हमलों में शामिल था। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि इनपुट्स हैं कि कुछ और आतंकी भागने में कामयाब हुए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान में ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद ली जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now