---Advertisement---

ईरान के बंदरगाह पर भीषण धमाका, 5 की मौत; 700 से ज्यादा घायल

On: April 26, 2025 4:03 PM
---Advertisement---

तेहरान: ईरान के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित बंदर अब्बास शहर में शनिवार (26 अप्रैल, 2025) को शहीद राजई बंदरगाह पर एक बड़ा धमाका हुआ। ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार इस धमाके में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 700 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है। शुरुआती जांच के मुताबिक, घटनास्थल पर ज्वलनशील पदार्थों को रखने में लापरवाही बरती गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

यह धमाका शाहिद राजाई पोर्ट के सिना कंटेनर यार्ड में हुआ, जहां ट्रांसपोर्ट कंटेनर्स के साथ ऑयल और पेट्रोकेमिकल पदार्थ भी स्टोर किए जाते हैं। रेस्क्यू वर्कर्स हादसे वाली जगह से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। ईरानी मीडिया का कहना है कि विस्फोट की वजह से किसी एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान नहीं पहुंचा है। ईरान को अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की वजह से जरूरी इक्विपमेंट नहीं मिल पाते हैं, इस वजह से यहां पर अक्सर इंडस्ट्रीयल दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now