झारखंड के युवा देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं : दीपिका पांडेय
ग्रामीण विकास मंत्री, श्रीमती दीपिका पांडेय ने कहा कि,”झारखंड के युवाओं ने यह साबित कर दिया है कि यदि अवसर और उचित मार्गदर्शन मिले, तो वे देश और दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं। हम सभी को आप पर गर्व है। सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह न केवल आपके कौशल विकास में सहयोग करे, बल्कि आपकी सुरक्षित और सम्मानजनक आजीविका सुनिश्चित करने में भी हर संभव मदद करे। इस अवसर पर उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में डीडीयू-जीकेवाई पर आधारित विशेष पुस्तक ’’कौशल विकास से आत्मनिर्भरता की ओर’ का विमोचन किया गया।
- Advertisement -