ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने झामुमो सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि हेमंत सरकार में वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन पिछले तीन महीनों से बंद है जनता त्राहिमाम कर रही है। उन्होंने कहा कि पेंशन से दवा भोजन वस्त्र की व्यवस्था कर पाने में जरुरतमंदों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गढ़वा सहित पूरे झारखंड में वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन पर आश्रित लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे पेंशन की अति आवश्यकता है वे ऑफिस का चक्कर लगा लगाकर परेशान हो चुके हैं। लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। पेंशन पर आश्रित रहने वाले लोगों का जीवन पुरी तरह से अंधकारमय हो चुका है लेकिन सत्ता में बैठी झामुमो सरकार को इससे मतलब नहीं रह गया है। झारखंड में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।

उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार जनविरोधी सरकार है। गरीब जनता के लिए सरकार कोई काम नहीं कर रही है। हेमंत सरकार ने मंईया सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं को धोखा देने का काम किया है। सभी महिलाओं को मंईया सम्मान योजना का पैसा देने की बात कही गई थी लेकिन सत्ता मिलने के बाद सब वादा फेल हो चुका है। उन्होंने कहा कि वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन एक हजार मात्र मिल रहा था वह भी महिनों से बंद है। जबकी मंईया सम्मान के नाम पर 2500 रूपए बांटा गया। जबकि उस हिसाब से वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन कम से कम पांच हजार रुपए महीना मिलना चाहीए। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन पांच हजार रुपए लागू करें एवं अविलंब राशि उपलब्ध कराया जाए