ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:- सिल्ली प्रखंड सभागार में मुरी गोला पथ चौड़ीकरण को लेकर पथ प्रमंडल रांची एवं भूअर्जन पदाधिकारी की एक बैठक प्रखंड के 6 मौजा के रैयतों के साथ हुई। बैठक में विभाग के पदाधिकारी द्वारा रैयत को उनके जमीन संबंधित स्पष्ट जानकारी नहीं दी जाने पर आपसी सहमति नहीं बन पाई। रैयतों ने कहा जब तक जमीन संबंधित स्पष्ट जानकारी नहीं होगा निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने दिया जाएगा। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पूर्व में किए गए सर्वे के आधार पर ही सड़क निर्माण किया जा रहा है। इसके बाद भी कोई त्रुटि रह गई है तो उसकी जांच की जा रही है। इधर स्थानीय रैयतो ने कहा कि विभाग द्वारा बैठक कर खानापूर्ति की जा रही है। दिन के 11 बैठक के समय देकर अधिकारी 2 बजे पहुंचे। बैठक में ना ही रैयतों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था ना ही गर्मी में बेहाल रैयत के पानी की सुविधा उपलब्ध थी। रैयतों ने सड़क निर्माण से पूर्व रैयत के समीप जमीन की नापी,निर्माण के दौरान किसी भी धर्म के सरना तथा मंदिर आदि को नहीं तोड़ा जाए, पूर्व में किए गए जमीन अधिकरण का मुआवजा रैयत को अभी तक नहीं मिला है। मुआवजा अविलंब दिया जाए समेत 10 सुत्री मांग पत्र भुअर्जन अधिकारी को सौंपा। बैठक में भू अर्जन विभाग के पंकज कुमार सिंह,दुबराज केरकेट्टा, पथ प्रमंडल रांची के मनोज कुमार सिंह राजकुमार महतो समेत काफी संख्या में रैयत उपस्थित थे।

बैठक में स्थानीय अधिकारी रहे अनुपस्थित:

प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी या कोई अन्य कोई पदाधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बैठक की हमें कोई सूचना नहीं थी। वहीं पुर्व जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू रैयत ने बताया कि मुरी गोला पथ निर्माण में भुमि अधिग्रहण एवं विभाग के मनमानी को लेकर आगामी 1 मई को 13 मौजा के रैयतों की एक बैठक मुरी टुंगरी पार्क में रखी गई है।