---Advertisement---

लातेहार: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस परिसर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

On: April 29, 2025 4:30 AM
---Advertisement---

लातेहार: जिला मुख्यालय स्थित मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस प्लस टू स्कूल में सोमवार को अचानक आग लग गई। स्कूल परिसर में रखी गई लकड़ियों में किसी असामाजिक तत्व ने आग लगा दी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। विद्यालय की चारदीवारी के अंदर लगी आग से यूकेलिप्टस के कई पेड़, सूखी लकड़ियां और बेकार पड़ा फर्नीचर जलकर नष्ट हो गए।

जैसे ही आग लगने की खबर मिली, स्कूल के शिक्षक और बच्चों ने मिलकर उसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग धीरे-धीरे तेज होती चली गई और विकराल रूप ले लिया। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार, स्कूल के निर्माण के समय काटे गए यूकेलिप्टस और अन्य पेड़ों की लकड़ियां स्कूल परिसर में ही रखी गई थीं। बड़ी मात्रा में सूखी लकड़ी होने के कारण आग तेजी से फैल गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद करीब 3 घंटे में आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग इतनी भयानक थी कि ऐसा लग रहा था जैसे आसपास का इलाका भी जल जाएगा। लेकिन समय रहते आग बुझा दी गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now