---Advertisement---

सरायकेला खरसावां: नीमडीह में पथराव आगजनी के बाद पुलिस का एक्शन जारी, गांव में पसरा सन्नाटा, पुरुष फरार

On: April 29, 2025 9:54 AM
---Advertisement---

सरायकेला खरसावां: नीमडीह थाना के झीमड़ी में मुस्लिम युवक के द्वारा हिंदू लड़की को भगाए जाने और कथित रूप से धर्म परिवर्तन के खिलाफ लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था और आरोपी के घर को फूंक दिया था पथराव भी हुआ था। लोग आरोपी की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।जिसको लेकर पूरे सरायकेला खरसावां जिले में दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में नीमडीह थाना में 20 लोगों के खिलाफ नामजद व करीब सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ नीमडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शनिवार को आगजनी, तोड़फोड़, पथराव के आरोप में आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के द्वारा एक्शन लिए जाने के कारण गांव के पुरुष फरार बताए जा रहे हैं सिर्फ महिलाएं हैं गांव में हैं। गांव में सन्नाटा छाया हुआ है।

पुलिस आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही है।रात में भी पुलिस गांव में गश्ती कर रही है। पुलिस का खौफ इस कदर ग्रामीणों में समाया है कि वे लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पथराव व तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने दर्जन भर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।

रविवार की शाम झिमड़ी गांव के खितीश कुमार, गंभीर प्रमाणिक, सीमांत महतो, हिमांशु महतो व क्रांति महतो को पीआर बांड में पुलिस ने छोड़ दिया है। पीड़िता का सोमवार को चांडिल कोर्ट में 164 का बयान दर्ज किया गया है। मेडिकल जांच की प्रक्रिया की जा रही है।

पीड़िता के साथ उसकी मां व ग्राम प्रधान सहित गांव के तीन चार लोग साथ-साथ जा रहे हैं। घटना के तीसरे दिन भी झिमड़ी में पुलिस तैनात है। घटना के बाद से गांव की दुकानें बंद है।

सरायकेला एसपी मुकेश लुणायत के मुताबिक पीड़िता का 164 का बयान करा लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता का धर्म परिवर्तन हुआ है कि नहीं इसकी जांच कराई जा रही है। दोषियों पर निश्चित कार्रवाई होगी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

लद्दाख हिंसा पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बोला हमला, सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को बताया अलोकतांत्रिक

मंईयां सम्मान योजना: दुर्गा पूजा पर झारखंड की महिलाओं को मिला तोहफा, सरकार ने खाते में भेजे पैसे

एशिया कप का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली, सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को देंगे अपनी पूरी मैच फीस

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

शहीद भगत सिंह जयंती के अवसर पर शहीद भगत सिंह चौक राहे में साम्राज्यवाद विरोधी दिवस मनाया गया, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पूतला फूंका

अमेरिका: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी, 4 की मौत- 8 घायल; हमलावर ढेर