---Advertisement---

लातेहार में नक्सलियों का आतंक, सुपरवाइजर की गोली मारकर हत्या की; मशीनों को लगा दी आग

On: May 1, 2025 8:42 AM
---Advertisement---

लातेहार: जिले में महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा गांव में नक्सलियों ने सड़क ठेकेदार के सुपरवाइजर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान सड़क बनाने के काम आने वाली कई मशीनों को भी आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

नक्सलियों ने दो अलग-अलग जगहों पर करीब दो घंटे तक जमकर उत्पात मचाया है। नक्सली सबसे पहले ओरसा पाठ से अंबाकोना तक बन रही सड़क पर पहुंचे। यहां ग्रामीण कार्य विभाग के निर्माण स्थल पर खड़े वाहन से डीजल निकाला। इसके बाद जेसीबी और ग्रेडर मशीन को आग लगा दी। जेसीबी पूरी तरह जल गई। ग्रेडर को भी नुकसान हुआ। यह सड़क साढ़े तीन करोड़ की लागत से बन रही थी। इसके बाद नक्सली ओरसा गांव पहुंचे। यहां पथ निर्माण विभाग की 50 करोड़ की लागत से मेढ़ारी से ओरसापाठ तक बन रही सड़क में सुपरवाइजर का काम कर रहे अयूब खान को नक्सलियों ने घर से उठाया। इसके बाद कुछ दूरी ले जाकर पहले उसकी पिटाई की। फिर गोली मारकर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि लेवी को लेकर यह वारदात की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच शुरू कर दी। एसपी कुमार गौरव ने घटना की पुष्टि की। बताया कि इलाके को सील कर दिया गया है। नक्सलियों की तलाश में सघन छापेमारी चल रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now