---Advertisement---

हजारीबाग: बारात से लौट रहे शख्स को हाथी ने कुचलकर मार डाला, गांव में दहशत

On: May 2, 2025 6:54 AM
---Advertisement---

हजारीबाग: गुरुवार को हाथी ने एक अधेड़ को कुचलकर मार डाला। झुंड से बिछड़ा यह हाथी दारू प्रखंड में आक्रामक हो गया है। घटना अलौदी ताड़ करवार गांव की है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय सुरेश विश्वकर्मा के रूप में की गई। वो बारात से अपने घर पैदल लौट रहा था। इसी दौरान हाथी ने उसे सूढ से पकड़कर पटक दिया। इसके बाद हाथी उसके शरीर को कुचलता हुआ आगे चला गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और दारू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेजा गया है। वहीं वन विभाग ने मृतक के परिजन को 50 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दी। साथ ही आश्वासन दिया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य कागजी प्रक्रिया के बाद 3,50,000 की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।

प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 10 दिनों से हाथियों का झुंड क्षेत्र में घूम रहा है, लेकिन वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार फोन करने के बावजूद वन विभाग के कर्मचारी फोन नहीं उठाते। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस समय क्षेत्र में हाथियों का एक बड़ा झुंड सक्रिय है और यह हाथी उनसे अलग होकर भटक गया है, जिसके कारण उसका व्यवहार आक्रामक हो गया है। इस हाथी को ट्रैक किया जा रहा है और जल्द ही इसे दूसरे इलाके में खदेड़ने की योजना है।

दारू प्रखंड क्षेत्र में हाथी के झुंड ने पिछले 5 वर्षों में अब तक करीब आधा दर्जन लोगों को मारा डाला है। इस तरह की घटना लगातार बढ़ने से विभाग के प्रति ग्रामीणों के मन में आक्रोश है और पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण इस बात से खौफजदा हैं कि अगला नंबर किसका होगा?

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now