सावधान!रांची: ना चाकू ना भुजाली न पिस्टल,पाउडर से व्यवसायी से 3 लाख की लूट,सीसीटीवी में कैद
रांची: प्रदेश की राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास बैंक से निकल रहे व्यापारी से बिल्कुल नए स्टाइल में ₹3 लाख की लूट से प्रदेश भर के व्यापारियों में खौफ का माहौल है। न ही कट्टा और ना ही चाकू छोरी पुजारी सिर्फ पाउडर से व्यापारी को होने लगी खुजली और लुटेरों ने₹300000 लूट लिए। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में लग गई है।
व्यवसायी का नाम मनोरंजन मनीष बताया जा रहा है।पीड़ित कारोबारी मनोरंजन मनीष ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि आज यानी शनिवार को वे अपने एक दोस्त के साथ कचहरी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गये थे। एक शख्स को पेमेंट करने के वास्ते मनीष ने बैंक से तीन लाख रुपये निकाले और अपने बैग में डालकर बैंक से निकल गये। बैंक से निकलते ही उनके पूरे शरीर में खुजली होने लगी। बेतहाशा खुजली के चलते मनीष रास्ते में एक दवा दुकान में रुके और वहां से दवाई ली। इसके बाद मनीष अपने दोस्त के साथ निकल गये। इसी बीच वे लोग अरगोड़ा में रुके, तभी अचनाक एक बाइक पर सवार दो उचक्कों ने झपट्टा मारकर उनका बैग छीन लिया और फरार हो गये। भुक्तभोगी मनोरंजन मनीष का कहना है कि बदमाशों ने बैंक में ही उसके शरीर पर खुजली वाला पाउडर जाल दिया होगा।
- Advertisement -