---Advertisement---

श्रीगंगानगर में BSF ने पाक रेंजर को पकड़ा, भारतीय सीमा में घुसने की कर रहा था कोशिश

On: May 4, 2025 2:12 AM
---Advertisement---

श्रीगंगानगर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां BSF के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है। रेंजर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे भारतीय जवानों ने पकड़ लिया। BSF अब उससे पूछताछ कर रही है, ताकि घुसने का मकसद पता चल सके। शुरुआती पूछताछ में उसका जवाब टालमटोल वाला रहा जिसके बाद उसे कस्टडी में लिया गया है। घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बीएसएफ के जवान पूरी तरह सतर्क हैं और सीमा पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

यह कार्रवाई भारतीय जवान को वापस लाने में काफी अहम साबित होगी। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद बीएसएफ का जवान भटकता हुआ पाकिस्तानी क्षेत्र में पहुंच गया था। 23 अप्रैल को BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तान रेंजरों ने पंजाब बॉर्डर से गिरफ्तार किया था। भारत की कई बार मांग और विरोध के बावजूद अब तक पाकिस्तान ने जवान को नहीं लौटाया है। पूर्णम कुमार, BSF की 182वीं बटालियन में तैनात हैं। यह घटना पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर की है, जहां जवान पूर्णम कुमार, किसानों को खेतों तक सुरक्षित पहुंचाने में लगे थे। इसी दौरान वे दिशा भटक गए और अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए। रिपोर्ट के अनुसार, वे सीमा पार एक पेड़ की छांव में आराम कर रहे थे तभी उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया। इससे पहले दोनों ओर से इस तरह की अनजाने में सीमा पार करने की घटनाओं को तुरंत सुलझा लिया जाता था, लेकिन इस बार पाकिस्तानी पक्ष जवान के ठिकाने और वापसी की तारीख के बारे में कुछ नहीं कर रहा है, जो पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण हो सकता है। अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स को एक विरोध पत्र भेजा गया है, लेकिन उन्होंने जवान के ठिकाने और वापसी की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। दोनों पक्षों के बीच करीब 4-5 फ्लैग मीटिंग हो चुकी हैं, लेकिन उसकी वापसी पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now