ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल


श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– नगर उंटारी में आयोजित बाबूलाल मरांडी की जनसभा ऐतिहासिक होगी। 20 हजार लोग जनसभा में शामिल होंगे। उक्त बातें पूर्व मंत्री सह भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचंद्र केशरी ने चेचरिया में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को नगर उंटारी में पूर्व सीएम सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी के संकल्प यात्रा का चौथा चरण का समापन होगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही भाजपा के बूथ सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम प्लस टू हाइस्कूल में आयोजित होगा।

पूर्व सीएम जनसभा से पूर्व विश्व विख्यात बंशीधर मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। उन्होंने बताया कि इसे लेकर भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक फैंसी मैरेज हॉल में आयोजित हुई। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने की चर्चा हुई। कार्यक्रम को लेकर बूथ सम्मेलन और जनसभा के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई। इसके अलावे देश स्तर पर चल रहे मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ।

जिला अध्यक्ष व मंडल प्रभारी द्वारा इसे लेकर मिट्टी संग्रह करने का निर्देश देते हुए मिटी संग्रह कलश भी सौंपी गई। प्रेस वार्ता में मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मथुरा पासवान, विश्वनाथ भंडारी, अश्विनी कुमार, सलीम अंसारी, सोबराती खां, अरुण कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।