---Advertisement---

ECI ने लॉन्च किया नया App, अब एक ही जगह मिलेंगी चुनाव से जुड़ी सभी सुविधाएं

On: May 5, 2025 2:18 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) अब देशभर के करोड़ों मतदाताओं, चुनाव अधिकारियों और राजनीतिक दलों के लिए एक बड़ा डिजिटल बदलाव करने जा रहा है। चुनाव आयोग की तरफ से ECINET नाम का एक सिंगल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है। देशभर के करोड़ों लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ऐप और वेब के माध्यम से कर सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म की मदद से चुनाव से संबंधित कई सारे कामों को एक जगह पर किया जा सकेगा। इस बात की जानकारी पोल पैनल की तरफ से रविवार को दी गई। चुनाव से जुड़ी सभी तरह की जानकारी एक जगह पर ही मिलेगी। चुनाव आयोग के इस कदम से करोड़ों मतदाताओं, चुनाव अधिकारी और अलग-अलग चुनावी दलों के नेताओं को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है।

बता दें कि ECINET चुनाव से जुड़े कितने सारे कामों को आसान बनाने वाला है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अलग-अलग ऐप्स और वेब पर मिलने वाली कुछ 40 सर्विस को अब एक जगह पर ही एक्सेस किया जा सकेगा। ECINET पर यूजर्स Voter Helpline, Voter Turnout, CVIGIL, Suvidha 2.0, ESMS, Saksham और KYC App के काम आसानी से कर पाएंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now