---Advertisement---

देवघर: जसीडीह स्टेशन में ड्यूटी के दौरान सीनियर सेक्शन इंजीनियर की मौत

On: May 5, 2025 3:08 AM
---Advertisement---

देवघर: शनिवार की देर रात जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर में ड्यूटी के दौरान सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनिल कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे नगर थाना क्षेत्र के हिरणा में परिवार के साथ रहते थे तथा मूल रूप से बिहार के नवादा के रहनेवाले थे।

घटना से इंजीनियरिंग विभाग में शोक की लहर फैल गई। रेल सूत्रों के हवाले मृतक ड्यूटी समाप्त कर अपने घर लौट चुके थे, तभी विभागीय पदाधिकारी द्वारा उन्हें रात में ट्रेक्शन लाइन के कार्य को लेकर सूचित किया गया।

बताया गया कि जसीडीह-देवघर के बीच 200 मीटर ट्रेक्शन तार को बदलने के लिए तीन घंटे का पावर ब्लॉक लिया जाना था। जानकारी मिलते ही वे स्टेशन प्रबंधक को मेमो देकर पावर ब्लॉक के लिए निकल गए। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। रेलवे कर्मियों ने उन्हें आनन-फानन में देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक अनिल कुमार की तबीयत पहले से खराब थी और उन्होंने छुट्टी के लिए विभाग को लिखित आवेदन भी दिया था। लेकिन विभाग द्वारा छुट्टी मंजूर नहीं की गई, जिसके चलते यह दु:खद घटना घटित हुई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now