---Advertisement---

मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, 1 करोड़ की मांगी फिरौती

On: May 5, 2025 1:52 PM
---Advertisement---

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी भरे मेल में उनसे एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है। कहा गया है कि यदि शमी यह रकम नहीं देते हैं, तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। जानकारी के अनुसार शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने अमरोहा के पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दी। हसीब ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है और शिकायत दर्ज करवा दी गई है। शमी के पास दो ई-मेल आए, पहला 4 मई जबकि दूसरा पांच मई की सुबह भेजा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी को ये धमकी भरा मेल राजपूत सिंधर नाम की आईडी से आया है। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। मेल में लिखा गया है कि ‘तुझे जान से मार देंगे। सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी।’ जैसे ही इसकी भनक मोहम्मद शमी के भाई को लगी तो उन्होंने मामले की जानकारी स्थानिय पुलिस के दे दी। अब यूपी पुलिस धमकी देने वाले की जांच कर रही है।

आईपीएल 2025 में मोहम्द शमी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेल रहे हैं। इस साल उन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन में हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now