---Advertisement---

रांची: चेन छीनने वाले गिरोह के सदस्यों का पोस्टर जारी,DIG और SSP का नंबर..!

On: May 5, 2025 3:52 PM
---Advertisement---

रांची:चेन छीनने वाले गिरोह के कारनामों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश की पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।सभी चौक-चौराहों में पोस्टर लगाये हैं, जिनमें अपराधियों का धुंधला चेहरा और बाइक का नंबर दिया गया है, जो कि CCTV कैमरे की मदद से निकाले गये हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि ये चेन स्नेचर हैं। इन अपराधियों के संबंध में सूचना देने वालों का नाम और पता गुप्त रखा जायेगा। इनके बारे में कोई भी सूचना देने के लिए आप पोस्टर में दिये गये पुलिस अधिकारियों के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। जारी पोस्टर में DIG सह रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों के नंबर दिये गये हैं।

पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में चेन छिनतई करने वाले उचक्कों का पोस्टर जारी किया है। पुलिस ने पोस्टर में दिये गए फोटो में दो अलग-अलग गिरोह के अपराधी शामिल हैं। इसमें से एक गिरोह ने लालपुर और दूसरे गिरोह ने खेलगांव थाना क्षेत्र में चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। रांची के अन्य क्षेत्रों में भी इन दोनों गिरोह के सदस्यों के सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिली है। पुलिस फिलहाल बाइक के नंबर के आधार पर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

‘कैसे बनें शंकराचार्य, 24 घंटे में जवाब दें’, अविमुक्तेश्वरानंद को प्रयागराज माघ मेला प्राधिकरण का नोटिस

कोचिंग संस्थानों की मनमानी पर लगेगी लगाम, झारखंड कोचिंग नियंत्रण एवं विनियमन विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी

रांची: कुत्ते को खंभे से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला; एक आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध

जुगसलाई की समस्याओं को लेकर नप कार्यालय अभियंता को सेवा ही लक्ष्य संस्था ने मांग पत्र सौंपा

सरायकेला:रेलवे इंस्टिट्यूट आदित्यपुर में 4th रेलवे बैडमिंटन टूर्नामेंट 2026 आयोजित,10 टीमों ने लिया हिस्सा

सोने-चांदी के भाव 7वें आसमान पर: गोल्ड ₹1.50 लाख के पार, सिल्वर में 10,888 रुपये की तूफानी तेजी