---Advertisement---

कटिहार: ट्रैक्टर से टक्कर में 8 बारातियों की मौत, 2 घायल; सभी स्काॅर्पियो में थे सवार

On: May 6, 2025 2:54 AM
---Advertisement---

कटिहार: बिहार के कटिहार में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना घटी है। बताते चले कि पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी प्रखंड दिबड़ी बाजार से कटिहार जिले के कुरसेला थाना अंतर्गत कौशकीपुर आ रही बारातियों से भरी स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई और चांदपुर सड़क के समीप सड़क किनारे खड़ी मक्का से लदी ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बारातियों से भरी स्कार्पियो सवार कुल 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया। कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पोठिया थाना अंतर्गत समेली में 8 लोगों की मौत हुई है जबकि दो लोग घायल हैं।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान करने की कोशिशें की जा रही हैं, हालांकि शुरुआती जानकारी में सभी मृतकों को सुपौल जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now