---Advertisement---

रांची रेल मंडल की आधा दर्जन ट्रेनें 9 मई से रद्द, देखें सूची

On: May 7, 2025 2:54 PM
---Advertisement---

रांची :रांची के चार लेन वाले सिरमटोली, सड़क सह रेल ऊपरी पुल निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के कारण रांची रेल मंडल की कई ट्रेनों को 9 मई से रद्द कर दिया गया है। उक्त जानकारी रांची रेल मंडल ने दी है।

रद्द ट्रेनों की सूची

18602/18601 हटिया – टाटानगर – हटिया एक्सप्रेस 14, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 58034/58033 रांची – बोकारो स्टील सिटी – रांची पैसेंजर ट्रेन नौ, 13, 14, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 58663/58664 हटिया – सांकि – हटिया पैसेंजर, ट्रेन नौ, 13, 14, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 58665/58666 हटिया – सांकि – हटिया पैसेंजर ट्रेन नौ, 13, 14, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 68036/68035 हटिया – टाटानगर – हटिया मेमू ट्रेन 25 और 30 मई को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची – हावड़ा – रांची एक्सप्रेस ट्रेन 25 मई को रद्द रहेगी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now