---Advertisement---

वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, झारखंड ने विश्व थैलेसीमिया दिवस पर श्रीमन क्लासेस के विद्यार्थियों को किया जागरूक

On: May 8, 2025 4:17 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, झारखंड के प्रशिक्षकों ने साकची, जमशेदपुर स्थित श्रीमन क्लासेस के विद्यार्थियों को थैलेसीमिया रोग के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर वीवीडीए के संस्थापक सुनील मुखर्जी ने बताया कि थैलेसीमिया एक असाध्य बीमारी है जो माता-पिता से संतान को विरासत के रूप में मिलती है। थैलेसीमिया रोग के प्रचार प्रसार को रोकने के लिए एकमात्र उपाय है विवाह से पूर्व वर वधू का हीमोग्लोबिन इलेक्ट्रोफॉरेसिस टेस्ट करना।

उन्होंने सुझाव दिया कि समाज को थैलेसीमिया के प्रति जागरूक करने के लिए हम सब को यह पहल करनी चाहिए कि किसी भी वर वधू के शादी का निमंत्रण तभी स्वीकार करें जब वें निमंत्रण कार्ड में यह प्रमाणित करें कि उन्होंने थैलेसीमिया टेस्ट कराया है। वीबीडीए के प्रशिक्षक प्रदीप घोषाल ने कहा कि थैलेसीमिया की समय रहते जांच करवाना, लाखों जिंदगियां बचा सकती हैं और हम इसे आगे बढ़ने से रोक सकते हैं। नरेंद्र कुमार ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को थैलेसीमिया रोग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति थैलेसीमिया जैसे असाध्य रोगों को प्रसारित होने से रोकने में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमन क्लासेस के संस्थापक श्रीमन नारायण त्रिगुण ने किया। कार्यक्रम में पचास से अधिक बच्चों ने हिस्सेदारी निभाई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now