---Advertisement---

चतरा से कोडरमा जा रही बस पेड़ से टकराई, दो दर्जन यात्री घायल

On: May 10, 2025 9:30 AM
---Advertisement---

चतरा: शनिवार को चतरा-चौपारण मेन रोड़ के गंधरिया में तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में 24 यात्री घायल हो गये, जिसमें कई बच्चे भी शामिल है। घायलों का इलाज चतरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुधांशू ट्रेवल्स की बस चतरा से कोडरमा के झुमरीतलैया जा रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार बस का नियंत्रण बिगड़ गया और पेड़ से टकरा गई। बस के पेड़ से जोरदार टक्कर के बाद चीख पुकार मच गई। हादसे में घायल हुए यात्रियों को सदर अस्पताल में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पहुंचाया।

बस दुर्घटना को लेकर सदर अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ. मनीष लाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक विशेष टीम ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल के अनुसार, कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि कुछ को गंभीर चोटों के कारण विशेष निगरानी में रखा गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now