स्मृति मंधाना ने शतक जड़कर रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली बनीं पहली बल्लेबाज

---Advertisement---
कोलंबो: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज़ के फाइनल मैच में इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस मैच के दौरान 116 रन की पारी खेलकर टीम के कुल स्कोर में अहम योगदान दिया। इस शतकीय पारी के साथ मंधाना ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। बता दें कि स्मृति मंधाना ने 101 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के भी जड़े। यह शतक मंधाना के वनडे करियर का 11वां शतक था। इसी के साथ मंधाना अब दुनिया की तीसरी सबसे ज़्यादा वनडे सेंचुरी लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इस सूची में शीर्ष स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग काबिज़ हैं, जिन्होंने 103 मैचों में 15 शतक लगाए हैं। दूसरे स्थान पर हैं न्यूजीलैंड की अनुभवी बल्लेबाज़ सुज़ी बेट्स, जिन्होंने 171 वनडे मैचों में 13 शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं। तीसरे नंबर पर अब भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना आ गई हैं, जिन्होंने 102 पारियों में 11 शतक बनाए हैं।
अपनी पारी के दौरान मंधाना ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया क्योंकि वह वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालीं भारतीय बैटर बन गईं। स्मृति मंधाना के वनडे इंटरनेशनल में 54 छक्के हो गए हैं। वह इस सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि हरमनप्रीत कौर 52 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 20 छक्कों के साथ ऋचा घोष तीसरे स्थान पर हैं।
मंधाना के अलावा हर्लीन देओल (47), कप्तान हरमनप्रीत कौर (41) और जेमिमा रॉड्रिग्स (44) ने भी अहम योगदान दिया। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 342/7 का स्कोर खड़ा किया। मंधाना को देवमी विहांगा ने आउट किया लेकिन तब तक वो टीम के लिए ठोस नींव रख चुकी थी। भारत ने इस तीन देशों की सीरीज में कुल 4 मुकाबले खेले, जिनमें से 3 में जीत हासिल की और एक हार श्रीलंका के खिलाफ मिली। वहीं श्रीलंका ने दो मैच जीते और दो हारे। दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ एक मैच जीत सकी और अंक तालिका में सबसे नीचे रही।