Pakistan Army: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति पूर्ण युद्ध का रूप लेती उससे पहले ही सीजफायर की घोषणा हो गई। 4 दिन तक चले सैन्य टकराव के बाद अमेरिका की पहल पर ये फैसला लिया गया। हालांकि, इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के DG ISPR अहमद शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना एक इस्लामी सेना है जिनका काम जिहाद करना है, ये उन्हें प्रेरित करता है।
अहमद शरीफ ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया कि हमारी सेना इस्लामिक शब्दों का इस्तेमाल कर रही है, जो भारतीय मीडिया समझ भी नहीं पा रही है। पत्रकार ने कुछ लाइनें भी बोली, जो उर्दू में थी।
https://x.com/pakistan_untold/status/1921799465440092466?t=_Lz_8Kqp1i8YWvap14ODxA&s=19