---Advertisement---

कटरा-सांबा-कठुआ में दिखे ड्रोन, होशियारपुर में सुनाई दी धमाकों की आवाज

On: May 12, 2025 4:55 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर भले हो गया है, लेकिन नियंत्रण रेखा पर हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस बीच तीनों सेना के अभियान महानिदेशक यानी DGMO, DGAO, DGNO ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान पर प्रहार को लेकर जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने भारत पर कई ड्रोन दागे, लेकिन हमारी लेजर गन से सभी को मार गिराया।

शनिवार रात करीब 9.30 बजे जम्मू-कश्मीर के सांबा, कठुआ में ड्रोन दिखे, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस ने मार गिराया। पूरे जिले में ब्लैकआउट कर दिया गया। जालंधर में भी ड्रोन दिखे। कपूरथला में चार ड्रोन देखे गए हैं। पंजाब के होशियारपुर में कई धमाकों की आवाज सुनाई दी है। ऐसा लग रहा है कि भारत ने पाकिस्तान का एक ड्रोन मार गिराया है, यह धमाके की आवाज उसी की हो सकती है। कटरा में भी ड्रोन स्पाॅट होने के बाद वैष्णो देवी भवन में सोमवार को ब्लैकआउट हो गया। भवन के अलावा वैष्णो देवी के रास्ते पर भी अंधेरा छा गया है। वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को मार्ग में बनी दुकानों के अंदर जाने को कहा गया। वहीं, उधमपुर और अखनूर सेक्टर के स्थानीय लोगों का कहना है कि वहां तेज फायरिंग हो रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now