---Advertisement---

झारखंड के लि‍ए दौड़ेगी एक और वंदे भारत, जानें टाइम टेबल और स्टाॅपेज

On: May 14, 2025 6:04 AM
---Advertisement---

Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे की तरफ से जल्द ही झारखंड के लिए एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू क‍िये जाने का प्‍लान क‍िया जा रहा है। इस नई ट्रेन को टाटानगर और पुरी के बीच चलाने का प्‍लान क‍िया जा रहा है। यह ट्रेन क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी और पर्यटन को बढ़ावा देगी। टाटानगर से पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस कटक के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन 514 किलोमीटर की दूरी को 8 घंटे से कम समय में पूरा कर लेगी। इस ट्रेन के चलने के बाद यात्रियों के लिए तेज और आरामदायक सफर की सहूलियत होगी।

टाटानगर से पुरी के बीच चलाई जाने वाली यह ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें घाटशिला, झाड़ग्राम, बालेश्‍वर, भद्रक, कटक, भुवनेश्‍वर और खुर्दा रोड जंक्शन शामिल हैं। ये स्टॉपेज यात्रियों को सुविधाजनक सफर मुहैया कराएंगे। टाटानगर से पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस को 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के लिए ड‍िजाइन किया गया है। यह इस रूट पर सबसे तेज ट्रेन होगी, जिससे सफर का समय घटकर काफी कम रह जाएगा।

ट्रेन में कुल आठ कोच होंगे, जिनमें दो प्रकार की सीटें होंगी – एग्जीक्यूटिव एसी और एसी चेयर कार। टाटानगर से पुरी के लिए एसी चेयर कार का किराया करीब 1500 रुपये और एग्जीक्यूटिव एसी का किराया भी करीब 2400 रुपये होगा।‌ टाटा नगर से पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह करीब 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:00 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन पुरी से दोपहर 2:30 बजे निकलेगी और रात 10:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now