संवाददाता ꫰ अजीत कुमार रंजन
बरडीहा(गढ़वा):- गढ़वा जिला के बरडीहा प्रखंड मुख्यालय के आदर ग्राम निवासी वकील अंसारी उम्र 19 वर्ष, पिता जन्नत हुसैन जो रायगढ़(छत्तीसगढ़) काम करने हेतु गया था, पाँच दिनों से लापता है। पिता जन्नत हुसैन ने बताया की वह 12 दिनों तक किसी कंपनी में काम भी किया था। जहां दिनांक 03 सितम्बर 2023, दिन रविवार को उसका तबियत खराब होने की बात बताई गई, जिसके चलते वह अपने रूम में ही सोया था। जहां काम कर रहे लोगों ने बताया की वकील अंसारी शाम 5 बजे बाजार की ओर गया था, तब से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है की वह कहां गया। वहीं वकील अंसारी के पिता जन्नत हुसैन ने बेटे की तलाश हेतु फोटो तथा फोन नंबर 7739204132, 8340386621, 8102409129 जारी की है जिससे की वह अपने बेटे के मिलने पर उसकी सूचना उन्हें मिल सके। वहीं बेटे की लापता होने की बात सुनकर घरवाले काफी परेशान हैं।