---Advertisement---

आंटीखेता और कुमाण्डीह में रेल ठहराव को लेकर सांसद कालीचरण सिंह को सौंपा गया मांगपत्र

On: May 17, 2025 1:36 AM
---Advertisement---

अभय मांझी

लातेहार: जिले के मनिका प्रखण्ड स्थित बड़काडीह पंचायत के ग्राम आँटीखेता में संयुक्त आम सभा मंच के तत्वाधान में चतरा लोकसभा सांसद कालीचरण सिंह का आगमन हुआ। ग्रामीणों ने संसद कालीचरण सिंह का स्वागत पारंपरिक बाजे – गाजे और गीतों के साथ किया। बड़काडीह पंचायत के मुखिया धनलाल उरांव , बरवाडीह प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी ने बुके एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।

ग्रामीणों ने सांसद कालीचरण सिंह को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और ग्राम सभा के माध्यम से मांग किया कि आँटीखेता क्षेत्र में रेलवे हाल्ट स्टेशन का निर्माण कराया जाए। यहां से धनबाद रेलमंडल अंतर्गत लातेहार जिला के बरवाडीह बरकाखाना रेल मार्ग पर भारतीय रेलवे से जनहित से जुड़े मुद्दे पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने संसद को अवगत कराया कि कुमाण्डीह स्टेशन में रांची सासाराम एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया जाए। ग्राम आँटीखेता  और गुवा में  रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास का निर्माण जन – सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया जाए। आँटीखेता गाँव  में रेलवे हाल्ट स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण कराया जाए ताकि गुवा , होसिर ओपाग बरवाडीह सेमरी डासडीह भट्टको हुमामारा प्रभावित क्षेत्र है। जहां रेलवे हाल्ट नहीं है। जिससे ग्रामीणों को कहीं आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आँटीखेता क्षेत्र में रेलवे हॉल स्टेशन बनने से यात्रियों विद्यार्थियों किसानों ग्रामीणों को बड़ी सुविधा मिलेगी । सांसद कालीचरण सिँह को इस बात से भी अवगत कराया गया कि अंडर पास नहीं रहने के कारण लोग रेलवे लाइन को जान जोखिम में डालकर पार करते हैं । पूर्व में रेलवे लाइन  पार करते समय 6 घटनाएं हो चुकी है। धनबाद रेल मंडल अंतर्गत लातेहार जिला के बरवाडीह  बरकाखाना रेल मार्ग पर मांग ग्रामीणों ने किया ।ग्रामीणों ने संसद कालीचरण सिंह को समस्याओं से अवगत कराया।


पूर्वी जिप सदस्य बरवाडीह प्रखण्ड कन्हाई सिंह ने कहा कि छिपादोहर से हेहेगड़ा और हेहेगड़ा  से कुमाण्डीह रेलवे लाइन के अगल-बगल वन विभाग का जमीन है । जिसके चलते यातायात का कोई साधन नहीं है हम लोगों का सिर्फ एक ही संसाधन है ।वह है रेलवे लाइन।

कोरोना काल के पूर्व जो ट्रेन चल रही थी और कोरोना काल में जो ट्रेनें बंद हो गई थी। अब सभी वह ट्रेनें चलेगी।


चतरा लोकसभा सांसद कालीचरण सिंह का क्या कहा?

सांसद कालीचरण सिंह ने कहां की देश के आजादी के बाद मैं शायद पहला सांसद हूं , जो इस क्षेत्र में आया हूं ।  मैं जनता का सेवक होने के नाते यह मेरा धर्म बनता है , कि चतरा लोकसभा क्षेत्र  में जितने भी लोग रहने वाले हैं । बिना जाति और धर्म का भेदभाव किए । चाहे वह मेरे पक्ष के मतदाता हो या ना हो आप सभी मेरे परिवार हैं। मैं आपका सेवक हूं। मेरी हैसियत नहीं कि आपकी मांगों को मैं ठुकरा दूं । मैं आदेश का पालन करने के लिए आया हूं। अगली बार जो संसद सत्र होगा , तब सबसे पहले मांग यहां का रखूंगा और लगातार जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाएगा तब तक मैं इस कार्य को करने के लिए खड़ा रहूंगा। विश्वास रखें कि आपका आवाज दिल्ली संसद में गूंजेगा।

मौके पर बड़काडीह पंचायत मुखिया धनलाल उराँव , पंचायत समिति निर्मला देवी , ग्राम प्रधान विजय ठाकुर , तेतर सिँह , संदीप सिँह ग्राम प्रधान होसिर , कृष्णा सिँह चुंगरू , अनिता देवी चुँगरू , नीलम देवी चुँगरू , हरदेव उराँव कुरुमखेता , मुनेश्वर सिंह लावागड़ा , जेएमएम पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष सिकेश्वर राम , मुरारी ठाकुर , मोहन ठाकुर , महेश्वर उराँव , मनलाल उराँव , दरोगा सिँह , मुकेश बैठा , कन्हाई सिँह पूर्वी जिप सदस्य बरवाडीह  प्रखण्ड । सुशीला देवी बरवाडीह प्रखण्ड प्रमुख । बालदेव परहिया चुँगरु पंचायत मुखिया बरवाडीह प्रखण्ड सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

आश्वासन देता हूं कि मैं क्षेत्र में आता रहूंगा । जब आप आवाज देंगे आपका बेटा हर पल आपके साथ है। मैं बाहर का नहीं हूं। मैं इसी मिट्टी का पला – बढा हूं, समस्याओं से मैं अवगत हूं । समाधान के लिए मैं , तत्पर रहूंगा। विश्वास दिलाता हूं कि आपकी आवाज दिल्ली में गूंजेगा। जब तक आपका  समस्या का समाधान नहीं होगा मैं लड़ता रहूंगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रन फॉर यूनिटी: मनिका में पुलिसकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने दौड़ लगाकर दिया एकता का संदेश

मनिका में मोंथा तूफान का कहर: 3 महीने की मेहनत पर पानी फिरा; बारिश से धान की फसल खराब, किसानों की आंखों में आंसू

राष्ट्रीय एकता दिवस पर गारू में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, पुलिस कर्मियों ने लगाई दौड़

लातेहार में दर्दनाक हादसा: दादी को डूबने से बचाने के लिए तालाब में कूदे भाई-बहन, दोनों की मौत; महिला की हालत गंभीर

लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता, माओवादी कमांडर रवींद्र गंझू की पत्नी गिरफ्तार

छठ पर्व पर स्वच्छता की सौगात: बालूमाथ के गोविंद नगर में JCB से हुई नाले की सफाई, सड़क पर फैला था गंदा पानी